PALI SIROHI ONLINE
पाली-भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण 07 से 27 जनवरी 2025
पाली, 26 दिसम्बर। भारतीय वायुसेना मे अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरवायु भर्ती जनवरी 2026 के लिए ऑनलाईन पंजीकरण 07 जनवरी से शुरू होगा, जिसकी अन्तिम तिथि 27 जनवरी है।
विंग कमाण्डर अभिषेक कटोच ने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उम्मीद्धवार भर्ती से सम्बधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर सकते है। उम्मीद्ववार अग्निवीर की भर्ती के लिए 07 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाईन पजींकरण कर सकते है। 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 (दोनो दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उम्मीद्ववार इस भर्ती के लिए पात्र होगें।
12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित और भौतिक विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अग्रेंजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इजींनियरीग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीद्ववार आवेदन के पात्र है।