भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का 100 वा जन्मोत्सव मनाया।—————-। रावणा राजपूत छात्रावास भवन फालना में विद्यार्थियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का 100 वा जन्मोत्सव मनाया। छात्रावास व्यवस्थापक सुखसिंह खंगारोत ने बताया कि प्रधानमंत्री पद पर तीन कार्यकाल रहा जिसमें 1999 से 2004 तक पूर्ण कार्यकाल करने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने ।उनके नेतृत्व में भारत ने अपनी परमाणु क्षमताओं का दावा करते हुए 1998 में पोकरण द्वितीय परमाणु प्रशिक्षण किया। 2015 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। वाजपेई कुशल नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति के लिए उन्हें याद किया जाता है। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह चौहान,यशपाल सिंह मांगलिया, पंकज, तुषार,महेंद्र सिंह ,अशोक सिंह पवार आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।