PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में करीब 35 लाख के स्टील से भरा एक ट्रक कुछ ही मिनटों में चोरी हो गया। घटना के वक्त ड्राइवर होटल में खाना खा रहा था। कुछ देर बात लौटा तो ट्रक गायब था। घटना को लेकर उसने पुलिस में रिपोर्ट दी। पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है। इसको लेकर जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
जानकारी के अनुसार जोधपुर के बासनी से मंगलवार देर शाम को भीम निवासी गिरधारीसिंह रावत करीब 35 लाख रुपए की कीमत के स्टील रोल भरकर मुम्बई के लिए निकाला था। पाली में सदर थाना क्षेत्र में हाइवे पर रूपसिंह की होटल पर रात करीब 12 बजे खाना खाना के लिए रूका। उसने अपना ट्रक होटल के बाहर ही पार्किंग में लगाया और खाना खाने चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो ट्रक माल सहित गायब था। इसको लेकर उसने सदर थाने में इसकी रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि ट्रक में करीब 35 लाख रुपए के स्टील के रोल थे। जिसे मुम्बई सप्लाई करने जा रहा था।
CCTV फुटेज में नजर आए दो संदिग्ध
मामले में सदर थाने के SHO अनिल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर नाकाबंदी करवाई। इसके साथ ही टीमें गठित कर ट्रक चोरी के आरोपियों की तलाश शुरू की। CCTV फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए है। जो कार लेकर आए। संभवत उनमें से एक युवक ट्रक चोरी कर ले गया। रात में अंधेरा होने के कारण उनके चेहरे स्पष्ट नजर नहीं आ रहे थे। पुलिस ट्रक चोरी कर ले जाने वालों की तलाश में जुटी है