PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-शहर थाना क्षेत्र के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पीछे सोमवार शाम कंकाल मिलने पर आस पास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंकाल जब्त किया था। मंगलवार को पुलिस ने 2 माह पहले दर्ज गुमशुदगी में परिवादी को बुलाया और कपड़ों के आधार पर कंकाल की पहचान की।
पुलिस ने बताया कंकाल मेघराज सिंह पुत्र हाथी सिंह निवासी रामसर बाड़मेर का है। दो माह पहले वह अपने किसी परिजन से मिलने आबूरोड के मावल आया था। बस स्टैंड के पास से लापता हो गया था। पुलिस ने बताया कि आस पास मिले कपड़े सहित कंकाल के आगे के दो दांत नहीं होने से उसकी पहचान हुई है। कंकाल के पास मिले शर्ट पर डीके लिखा था। कपड़ों में लकड़ी का माप करने वाला फीता मिला है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन को आबूरोड बुलाया, उनके द्वारा कंकाल मेघराजसिंह का होने की शिनाख्त की गई है। पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लगेगा।