PALI SIROHI ONLINE
बाबूलाल लोगेशा
बाली। 36 वी डॉ भीमराव अम्बेडकर sc/st बाली ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पुनाड़िया में आयोजित होगी
बाली ब्लॉक स्तरीय डॉ भीमराव अम्बेडकर फूटबाल व वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता गांव पुनाड़िया में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही है जिसमे 27 दिसंबर प्रात 8 बजे ध्वजारोहन के साथ मुख्य अतिथि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत अध्यक्षता हंजा बाई देवासी सरपंच कोट बालियान,बाली प्रधान पानरी देवी, उप जिला प्रमुख डॉ जगदीश चौधरी, रमेश सीरवी पुनाड़िया उपखण्ड अधिकारी मावली पुखराज चौधरी ए एस आई सांडेराव व ठाकुर रतन सिंह पुनाड़िया खेल खुद प्रतियोगिता का आगाज करेंगे.
दिनांक 26 को 12 बजे से 3 बजे तक टीम अपनी अपनी फीस जमा करवा सकते है उसके बाद टाई का कार्यक्रम होगा.
इस प्रतियोगिता के लिए डॉ अम्बेडकर संघ पुनाड़िया ने आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली है पुरे गांव में हर्ष का माहौल है.
ये जानकारी डॉ अम्बेडकर संघ के सदस्य बाबू पी.लोंगेशा ने प्रदान की.