PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सर्दी का असर जारी है। बुधवार सुबह भी शहर में कोहरा छाया रहा। जिससे सर्दी का असर देखने को मिला। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक कोहरा ऐसे ही छाया रहेगा। पाली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़ा है। जो मंगलवार को 9 डिग्री था
पाली शहर की बात करे तो बुधवार सुबह शहर में हल्का कोहरा छाया रहा। सर्दी के सड़कों पर लोगों की आवाजाही सुबह के समय कम ही देखने को मिली। शहर में चाय की थड़ियों पर अलाव तापते लोग जगह-जगह देखने को मिले। जो अलाव तापने के साथ चाय की चुस्कियां लेकर सर्दी भगाने का जतन करते दिखे।
मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को पाली जिले में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 26.1 डिग्री दर्ज किया गया। 26 दिसम्बस से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना के चलते उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की, मध्यम बरसात होने की संभावना जताई। 27 दिसम्बर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बरसात के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई।