PALI SIROHI ONLINE
जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा बुधवार को पाली दौरे पर
पाली, 24 दिसम्बर। नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा जिले की दो दिवसीय यात्रा के तहत बुधवार को पाली आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री खर्रा बुधवार को सायं 4 बजे त्रिवेणी धाम शाहपुरा से रवाना होकर रात्रि 10:15 बजे पाली पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे 26 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता करेंगे। वे दोपहर 2 बजे पाली से सवाई माधोपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।