PALI SIROHI ONLINE
भाजपा कल मनाएगी सुशासन दिवस
आहोर/ अमृत सिंह रावणा-राजपूत।भारतीय जनता पार्टी 25 दिसंबर को सुशासन दिवस व 26 दिसंबर को वीर-बाल दिवस मनाएगी। आहोर विधानसभा के हर मंडल में मनाने की रूपरेखा तैयार कर ली है। सदस्यता अभियान के आहोर विधानसभा संयोजक बिशनसिंह सोलंकी ने बताया कि 25 दिसंबर को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि हर बूथ में पूर्व पीएम अटल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। स्कूलों व कॉलेजों में उनकी कविताओं का वाचन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित भी किये जाएंगे। कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए के प्रत्येक मण्डल स्तर पर संयोजक व सह संयोजक की नियुक्ति कर दी गई है।