PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-होटल पर चाय पीने आए युवकों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़े में युवकों ने 10 से 15 हवाई फायर किया। इसके चलते क्षेत्र में दहशत फैल गई। इससे गुस्सा ग्रामीणों ने बदमाशों की कार में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद बदमाश कार छोड़कर दूसरी कार में बैठकर फरार हो गए। मामला जोधपुर के झवर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को घटना स्थल से जिंदा और खाली कारतूस मिले है। पुलिस के अनुसार जैसलमेर हाईवे पर लोरड़ी देजगरा गांव से गुजरते हुए एक होटल पर 2:30 बजे कार में तीन युवक आए थे। होटल पर पड़ोस का एक युवक भी सो रहा था। चाय पीने के लिए कार सवार युवकों ने आवाज लगाकर उसे उठाने की कोशिश की। इस बात पर झगड़ा हो गया। युवक ने भागकर फोन कर 8 से 10 ग्रामीणों को होटल बुला लिया। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
बदमाश दूसरी कार से भागे
कार में सवार युवकों ने भी फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला दिया। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। मामला बढ़ा तो ग्रामीणों ने बदमाशों की कार को घेर लिया और उसमें तोड़-फोड़ कर दी। इस पर बदमाशों ने हथियार निकाले और अंधाधुंध हवाई फायर करना शुरू कर दिया। इसके बाद ग्जरी कार में सवार होकर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले भी पास के ही गांव के रहने वाले हैं।