PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव से गुजरने वाले फोरलेन हाईवे के दुजाना पुलिया पर एक ट्रक में शोर्ट सर्किट से आग लगी,आग लगने की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौकै पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग को बुझाया गया थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चम्पावत ने बताया ट्रक की केबिन में आग लगी थी,ट्रक में टाइल्स भरी हुई थी,लेकिन कोई जन हानी नहीं हुई है,ट्रक का केबिन जलकर खाक हुआ है। यह ट्रक अहमदाबाद से दिल्ली की तरफ ट्रक जारी थी।
हादसे के बाद फोरलेन हाईवे पर कुछ समय के लिए दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी जो करीब एक घंटे के प्रयास के बाद पुलिस ने यथावत रूप से शुरू करवा कर यातायात शुरू कर दिया है।
आग लग गई है सूचना मिलते ही नगर पालिका खुडाला फालना का अग्निशमन वाहन सहित ड्राइवर सुमेर चौधरी व फायरमैन छगनलाल , प्रकाश राठौड़ , लोकेश कुमार ने बड़ी मशक्कत से अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया व हाईवे पर चलते आसपास के वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया ।