PALI SIROHI ONLINE
कोठार पुल पर सभावित हादसों को रोकने के लिए सेफ्टी रेलिंग कार्य शुरू
बाली। बाली पिंडवाड़ा मेघा हाइवे के कोठार के पुल पर होने वाले सभावित हादसो को रोकने के लिए कोठार सरपंच भिखीबाई प्रजापत ओर पूर्व सरपंच थानाराम प्रजापत के प्रयास हुए सफल। सरपंच भिखी बाई ने पंचायत के सभी वार्डपंचों ओर ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल की मौजूदगी में कोठार पुल पर सेफ्टी रेलिंग करने और कोठार बस स्टैंड से आगे बाली की तरफ क्षतिग्रस्त सड़क को दुरस्त करने का पस्ताव मेघा हाइवे के सिरोही कार्यालय को प्रेषित करने के बाद कार्य शुरू हुआ कार्य शुरू होने पर प्रोजेक्ट अधिकारी विपिन जिंदल का पूर्व सरपंच थानाराम प्रजापत ने आभार जताया।