PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-सदर थाना क्षेत्र के जाम्बुडी में पीहर आई महिला की 7 माह की बच्ची चुराने का मामला सामने आया है। महिला बिंदु ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि वह उमरनी क्षेत्र की रहने वाली है। कुछ दिन पहले पीहर बोसा जाम्बुड़ी आई थी। 7 माह की बच्ची को घर छोड़ पानी लेने बाहर गई थी। घर में बच्ची नहीं जाने पर गांव में बच्ची के अपहरण की सूचना दी तो गांव वालों ने एक युक्क के पास बच्ची को देखा।
ग्रामीणों को देख युवक बच्ची को सड़क पर छोड़ भाग गया। महिला ने बताया कि उसकी बच्ची का अपहरण करने वाले की पहचान उस दौरान मगन पुत्र करण निवासी बोसा जाम्बुडी के रूप में हुई। पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला ने बच्ची को चुराकर बेचने के लिए लेकर जाने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि उसकी बच्ची वापस मिल गई लेकिन मगन की तरफ से उसे लगातार धमकियां दी जा रही है। गांव छोड़ने का कहा जा रहा है। महिला की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू की है।