PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-रीको थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 2023 में गुजरात तस्करी करने के लिए जाने वाली जब्त शराब नष्ट की। रीको थानाधिकारी ने बताया कि माल खाना का समय समय पर कोर्ट के आदेश पर निस्तारण करते हैं। 2023 में नाकाबंदी के दौरान पकड़ी शराब नष्ट की। 2023 के 19 मामलों में जब्त 2 करोड़ रुपए लागत की पंजाब निर्मित 2500 पेटी शराब नष्ट की गई। शराब नष्ट करने की कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त जिलाआबकारी अधिकारी बशारत अली, रीको थानाधिकारी सीताराम पंवार, माल खाना प्रभारी हेड कांस्टेबल कैलाश मीणा, रामनाथ, कांस्टेबल पवन सहित अन्य जाब्ता मौजूद रहा।