PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
पिंडवाड़ा- ऊंदरा के लंबी पिपलिया में कार्यरत अध्यापिका की मुहिम रंगलाई,स्वेटर पाकर बालकों के खिले चेहरे।
तखतगढ 24 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) सिरोही।जिले के पिंडवाड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत ऊंदरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लंबी पिपलिया में कार्यरत अध्यापिका केसर मेघवाल द्वारा कंपकपाती ठंड से बचाव के लिए चलाई जा रही मुहिम एवं भामाशाह ऋषभ डवारा जैन नवानिया के द्वारा दिए गए सहयोग से मंगलवार को लंबी पिपलिया विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावित्रीदेवी मोतीलाल डवारा चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर के भामाशाह ललित डवारा रहे।विशिष्ट अतिथि किकावास प्रधानाचार्य कैलाश मेघवाल,पत्रकार जय प्रकाश मेघवाल,ऊंदरा पीईईओ प्रतिनिधि चिमन मेघवाल,केसर सिंह राठौड़ रहे। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह ललित डवारा ने कहा कि इस सर्दी में इस तरह पुनीत सेवा कार्यों का आयोजन होने से जरूरतमंद बच्चों का मनोबल बढ़ता है ओर भामाशाहों द्वारा जरूरतमंद बच्चों को समय-समय पर मदद करने से जरूरतें पूरी होने पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने का प्रोत्साहन भी मिलता है।स्वेटर मिलने से नन्हे मुन्हे बच्चो के चेहरे पर खुशी खिल गयी।
इस दौरान लंबी पिपलिया विद्यालय प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार मीणा,शिक्षक मोहन मेघवाल,शिक्षिका केसर मेघवाल,एसएमसी अध्यक्ष भेराराम गरासिया सहित अन्य अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
फोटो- स्कूली बच्चो को स्वेटर वितरण करते भामाशाह।