PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के मालनु लालपुरा रोड पर स्थित नेमाराम पुत्र वक्ताराम जाती मीणा(डाकोर) के कृषि कुएं के पास 15 राष्ट्रीय पक्षी मोर व दो मुर्गों के शव मिलने से फैली सनसनी गौरतलब है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर के 13 शव व दो मुर्गों के शव कल सोमवार को मिलने पर वनपाल प्रकाश कुमार मीणा घटनास्थल पहुंचे वह पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश कुमार सहित चार डॉक्टरों की टीम द्वारा 15 शवो का पोस्टमार्टम करवा कर सेम्पल लिए गए वही आज मंगलवार को दो राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव और मिलने की सूचना समाज सेवी कन्हैया लाल मीणा द्वारा वन विभाग को देने पर वन विभाग पहुंचा घटना स्थल आशंका जताई जा रही है कि आज जो दो शव राष्ट्रीय पक्षी मोर के मिले हैं उनकी मौत भी सम्भवतया कल हो गई थी परंतु उनके शव आज मिले
लोगों ने बताया कि जहां शव मिले हैं वहां गेहूं के दाने बिखरे हुए मिले वन विभाग ने उन दानों को भी सैंपल के लिए भेजा गया सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग अपने स्तर से कार्यवाही करेगा, एफएसएल की रिपोर्ट के बाद ही राष्ट्रीय पक्षी मोर व मुर्गों की मौत के कारणों का हो सकेगा खुलाशा, 15 राष्ट्रीय पक्षी मोर व दो मुर्गों की मौत पर वन्य जीव प्रेमियों ने दुःख जताया है।