PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी।मीणा समाज छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 25 दिसम्बर से डीएमबी स्कूल ग्राउंड शुरू होगी। जिसकी तैयारी व व्यवस्थाओं को लेकर मीणा समाज युवाबंधुओं की बैठक हुई। जिसमें सभी को व्यवस्थाओं की जिम्मेवारी सौंपी गई। प्रतियोगिता में पाली, जालोर सिरोही जिलों में मीणा समुदाय के सभी ग्राम्यांचल से टीमों का आगमन होगा। जिसका समारोहपूर्वक शुभारम्भ भक्तिदास महाराज जालूदा खिंवाड़ा व परबतपुरी महाराज सेवाड़ी आबू आश्रम की पावन निश्रा एवं नीतू मीणा, बीजाराम मीणा, अशोकपाल मीणा, रतनलाल मीणा सिरोही, पन्नालाल मीणा, गोमाराम मीणा घाणेराव, संत कन्हैयालाल कोसेलाव, गजाराम सेवाड़ी के आतिथ्य में होगा। प्रतियोगिता की शानदार सफलता को लेकर गोविंद मीणा, दिनेश मीणा, थानाराम, मोतीलाल, महेंद्र, जीतु सानिध्य में युवा समाजबंधुओं की बैठक हुई। जिसमें आवास, टीम रजिस्ट्रेशन, भोजन, अल्पाहार व पेयजल व्यवस्था, मैच व्यवस्था, खेल सामग्री सहित विभिन्न तैयारी व व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई एवं प्रवीण, सोहनलाल, प्रकाश, प्रभुलाल, कपूराराम, सुरेश, रमेश राजपुरा, मनोहर, अमृत, नगाराम सहित समाजबंधुओं को जिम्मेवारी दी गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्णता पर है