PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली ट्रेन ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बीकानेर मंडल पर रतनगढ़-चूरू रेल खंड के रतनगढ़ एवं मोलीसर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है। इसी के चलते रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा। इसी वजह से गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 29 दिसंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, जो अपने निर्धारित मार्ग डेगाना-रतनगढ़-सादुलपुर-लोहारू-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।