PALI SIROHI ONLINE
नाड़ोल- राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेबारियों की ढाणी नाड़ोल में नाड़ोल के युवा समाजसेवी व भामाशाह करणसिंह राजपुरोहित द्वारा विद्यार्थियों को टूथ ब्रश पेस्ट वेसलीन पेन पेंसिल सॉफ्नर रबड़ व शिक्षण सामग्री भेंट की व जाजम विद्यालय में भेंट की । व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शारिरिक साफ सफाई पढ़ाई और स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उनके साथ नाड़ोल के विशाल सिंह गोविंद सिंह व विनोद सिंह भी थे और दोनों स्टाफ श्री ललित नारायण व श्री भाना राम भी मौजूद रहे।