PALI SIROHI ONLINE
रणकपुर महोत्सव-रोचक प्रतियोगिताओं और हॉर्स शो ने किया रोमांचित, रणकपुर जवाई बांध फेस्टिवल का रंगारंग समापन
पाली, 22 दिसम्बर। मारवाड़-गोड़वाड़ की सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर स्थापित करने की मंशा से जिला प्रशासन पाली, पर्यटन विभाग राजस्थान तथा नगरपालिका सादड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय रणकपुर जवाई बांध फेस्टिवल 2024 का रविवार को रंगारंग समापन हुआ।
इस अवसर पर महोत्सव में पर्यटक वन्यजीवों को प्राकृतिक पर्यावास में देखकर रोमांचित हो उठे। इधर, रणकपुर स्थित हॉट एयर बैलूनिंग आयोजित हुआ। हेलीपैड ग्राउंड पर ही आयोजित रोचक प्रतियोगिताओं में भी सैलानियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
*विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन*
महोत्सव में रस्साकस्सी , साफा प्रतियोगिता प्रथम दीकेन्द्र सिंह द्वीतिय तेजवंत सिंह , तृतीय गणपत दास, विक्रम सिंह , पीयूष सैन ,श्रवण कुमार , मूंछ प्रतियोगिता में प्रथम कैलाश सोलंकी , द्वितीय रामसिंह राजपुरोहित , तृतीय हिमांशु गुर्जर रहे चमच दौड़ में लड़कों में प्रथम ललित माली , द्वितीय आदित्य सिंह राहुल माली, तृतीय आरव राजपुरोहित लड़कियो में , प्रथम स्थान हर्षिता , द्वितीय पूजा शेखावत दिव्यांशी देवड़ा, तृतीय अविशा, गोडवाड़ श्री प्रकाश कुमावत , मिस गोडवाड़ आरती चौहान , फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गणेश चौधरी द्वितीय स्थान नमन परिहार ,जयेन्द्र व्यास रहे इसके साथ ही अन्य स्पर्धाएं भी आयोजित हुई।
*फोटो प्रदर्शनी रही आकर्षण*
फेस्टिवल में जिला कलेक्टर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी हुई। इसमें जिले भर के फोटोग्राफर्स ने प्राकृतिक, वाइल्डलाइफ ,कल्चर ,व सांस्कृतिक विषय पर फोटोग्राफी कर प्रविष्टियां जमा कराई। इन सभी फोटोग्राफ्स की यहां प्रदर्शनी भी लगाई गई।जिसे दर्शको ने देख के सराहा ।
*हॉर्स शो का भी हुआ आयोजन*
फेस्टिवल के दिन हॉर्स शो आयोजित हॉर्स एंड केमल शो आकर्षण का केंद्र रहा। बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने सजे धजे घोड़े और ऊंट के करतबों पर दांतो तले उंगली दबा ली। हॉर्स पोलो के दौरान दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। प्रथम दिन उत्तर के सांस्कृतिक दल पटियाला और पश्चिम के सांस्कृतिक दल उदयपुर ने भी अपनी प्रस्तुतिया दी जिसने दर्शको को मोह लिया।
फेस्टिवल के अंतिम दिन रात सूर्य मंदिर के समीप आयोजित स्टार नाइट में स्वाराग बैंड के सुरों ने समा बांध दिया। स्वराग बैंड ने पधारों मारे देश गीत से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। साथ ही श्री राम जानकी….., छाप की लत सब छीनी … आदि गीतों की प्रस्तुति दी। उसने दर्शकों का उत्साह देखते ही बना। एक से बढ़कर एक प्रस्तुत कर दूरदराज से आए पर्यटकों और स्थानीय नागरिको की खूब दाद बटौरी। इससे पूर्व दिनभर चली रोचक प्रतियोगिताओं और हॉर्स एंड केमल शो ने भी सैलानियों को रोमांचित किया।
*ये रहे मौजूद*
इस अवसर पर संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, उप मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, समेत संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, डीआईजी पीएम शर्मा, जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ,पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह , बाली एडीएम शैलेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी देसूरी, विवेक व्यास ,नगरपालिका ईओ सादडी , संयुक्त निदेशक पर्यटन ,भानु प्रताप ,सेलो ग्रुप के प्रतिनिधि नरेश ओझा, श्रवण सिंह सुनील भंडारी, पीयूष शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।