PALI SIROHI ONLINE
जालोर-गुजरात से माली समाज सोलंकी गौत्र की कुल देवी ब्राह्मणी माता के दर्शन के लिए 180 श्रद्धालुओं का जाब्ता 6 दिन की पैदल यात्रा कर रविवार को जालोर पहुंचा। इस मौके पर व्यापारियों व लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। रात्री भजन संध्या व सोमवार को सुबह ब्राह्मणी माता की महाआरती व हवन का आयोजन किया जाएगा।
पैदल संघ के आयोजक शिवा भाई ने बताया- जालोर के सिरे मंदिर रोड पर स्थित बोल्ड़ी वेरा पर माली समाज सोलंकी गौत्र की कुलदेवी ब्राह्मणी माता के दर्शन के लिए 180 श्रदांलुओं का जाब्ता 17 दिसंबर को सुबह गुजरात के डिसा से पैदल रवाना हुए। जो करीब 6 दिन की यात्रा कर 22 दिसंबर को जालोर पहुंचे। वहीं करीब एक हजार से अधिक लोग डिसा से वाहनों से जालोर माता के दर्शन के लिए पहुंचे। जहां माली समाज छात्रावास ने सभी का स्वागत किया।
इसके बाद शहरवासियों सहित श्रद्धालुओं ने केसरिया साफा बांधकर व गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए शहर के सूरज पोल, अस्पताल चौराहा, हरिदेव जोशी सर्किल, न्यू बस स्टैंड व सिरे मंदिर रोड से होते हुए कार्यक्रम स्थल बोल्ड़ी माताजी मंदिर पहुंचे। यहां आज शाम को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
भजन संध्या का होगा आयोजन
जालोर पहुंचने पर बोल्ड़ी स्थित माताजी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें भजन गायक सोनू सिसोदिया, अर्जुन माली, सीमा माली सहित कई स्थानीय कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं दूसरे दिन सोमवार को सुबह माताजी की महाआरती व हवन कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इस दौरान आयोजन समिति के गणपत भाई, परेश भाई, दलपत भाई, भीमा भाई, पोपट भाई, जयंती भाई, सुरेश भाई, कैलाश भाई, कुन्दनलाल व नटवर भाई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल जालोर पहुंचे।