PALI SIROHI ONLINE
पाली से कार लेकर दोस्तों के साथ जैसलमेर घूमने जा रहे एक युवकों की स्कोर्पियो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में पाली के एक युवक की मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है। घटना जैसलमेर के भटियाणा झाबरा-साकड़िया गांव के पास रविवार रात 10 बजे हुई।
भटियाणा थाने के SHO देवाराम गोदारा ने बताया- चार युवक पाली से जैसलमेर घूमने जा रहे थे। रविवार रात इनकी स्कोर्पियो झाबरा-साकड़िया गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। सभी घायलों को एम्बुलेंस से भटियाणा हॉस्पिटल पहुंचाया।
जहां उपचार के दौरान पाली के शिवपुरा थाना क्षेत्र के मेव गांव निवासी 35 साल के ओमप्रकाश पुत्र करणाराम देवासी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी न्यू ईयर को लेकर जैसलमेर घूमने जा रहे थे। घटना को लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे में पाली जिले के मेव (शिवपुरा) निवासी गणपतपुत्र आशुराम देवासी, जोधपुर जिला निवासी सुनील पुत्र गंगाराम देवासी और जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के कालूंदा गांव निवासी दयाल पुत्र बींजाराम घायल हो गए। जिनका भटियाणा के सरकारी हॉस्पिटल में उपचार जारी है।