PALI SIROHI ONLINE
बाबरा. रास थाना क्षेत्र के दयालपुरा धूलेट सरहद स्थित पहाडियों में सूनसान स्थल पर शनिवार शाम एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ पर झूलता मिला। सूचना पर रास पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव नीचे उतरवाकर रास सीएचसी स्थित मोर्चरी में रखवाया। रास थानाधिकारी हुकमगिरी व मुख्य आरक्षी महावीरसिंह ने बताया कि दयालपुरा स्थित धुलेट सरहद में जंगल स्थित पहाडियों में भूम्बलिया निवासी ओमप्रकाश (53) पुत्र संग्राम वाल्मिकी ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जंगल में गए चरवाहों से सूचना मिली कि पेड़ परव्यक्ति का शव झूल रहा है। पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव का रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। रास पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
घर से बिना कहे निकला था – पुलिस ने बताया कि भूम्बलिया निवासी ओमप्रकाश बिना बताए शुक्रवार को घर से निकला था। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद शनिवार को दयालपुरा धूलेट सरहद स्थित जंगल की पहाडियों में कुमटे के एक पेड़ पर फंदे पर झूलता मिला।