PALI SIROHI ONLINE
जैतारण-निमाज कस्बे में एक किराए के मकान में जाली नोट छापकर चलाने के मामले में जैतारण पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जाली नोट छापने में काम में लिए जाने वाला कम्प्यूटर, लैपटॉप व मशीनरी जब्त की है। जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया।
जैतारण सीओ सत्येन्द्र नेगी ने बताया कि शनिवार को मुखबिर सूचना पर निमाज निवासी तोहीद शेख व मनीष माली को निमाज से आकेली की तरफ जाली नोट बाजार में चलाने के लिए ले जाते समय नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि आकोदिया हाल निमाज निवासी निरंजन वैष्णव अपने किराए के कमरे में लैपटॉप, प्रिन्टर व अन्य मशीनरी से जाली नोट छापने का काम कर रहा है। इस पर आरोपी के कमरे पर दबिश दी, आरोपी को पुलिस की भनक लगने पर फरार हो गया। लेकिन, कमरे में रखे 7600 रुपए के जाली नोट, लैपटॉप प्रिन्टर व मशीनरी जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया।
फरार आरोपी ब्यावर एवं भीलवाडा में भी वांछित – पुलिस ने बताया कि मुख्य सरगना आकोदिया निवासी निरंजन वैष्णव पूर्व में भीलवाड़ा में भी ऐसी वारदात कर चुका है। वह ब्यावर सदर थाने में भी वांछित है तथा मुख्य सरगना की अब जैतारण पुलिस तलाश कर रही है