PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 फैक्ट्रियों के लाइट करने काटने और फैक्ट्री संचालित करने की सहमति निरस्त करने की कार्रवाई की है। जिसमें उद्यमियों में हड़कम्प मच गया।
मामले में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के आरओ राहुल शर्मा ने बताया कि जांच में कई फैक्ट्रियों में लामेला बंद मिला। तो किसी के सैंपल पीएच, टीएसएस लेवल ज्यादा होने से फैल पाए गए। तो कुछ फैक्ट्री से अनट्रीट पानी सीधे नदी में छोड़ते हुए पाया गया। इस पर नियमानुसार 30 फैक्ट्रियों के लाइट कनेक्शन काटने और उनकी संचालन सहमति निरस्त करने के आदेश जारी किए गए है। नियमों की अवहेलना करने वाले इकाई मालिकों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी ताकि प्रदूषण को रोका जा सके।
कई बड़े उद्यमियों की फैक्ट्रियां भी शामिल
जिन फैक्ट्रियों के लाइट करने काटने और संचालन सहमति निरस्त करने की कार्रवाई प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से की गई। उनमें कई बड़े उद्यमियों की फैक्ट्रियां भी शामिल है। प्रदूषण मंडल की यह कार्रवाई शनिवार को शहर में चर्चा का विषय बनी रही।
इन 30 फैक्ट्रियों के खिलाफ की कार्रवाई
गुलेच्छा प्रिटिंग वर्क्स, ख्वाजा डाईंग कम्पनी, सोनू डाइंग एण्ड प्रिटिंग वर्क्स, विजय आनंद टेक्सटाइल्स, मनोज टेक्सटाइल्स, एसएस एंटरप्राइजेज सागर डाइंग, जेके प्रोसेस, पुराना नाम जेके डाइंग, चंद्रप्रभु कॉपोर्रेशन, पुराना नाम ऋषभ डाइंग इंडस्ट्रीज, बांके बिहारी प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड, धनवर्षा डाइंग एम कोठारी डाइंग इंडस्ट्रीज, एमजी टेक्स्टाइल्स, कोठारी एप्रेल्स, नवीन मेहता, प्रांजुल फैशन प्राइवेट लिमिटेड, पुराना नाम मोक्ष रिलाइबल, राजकमल फेक्ट फिनिशिंग, जेम टेक्सटाइल्स मिल्स, आरबी प्रोसेस, श्री प्रिंट फस्ट व सैकंड यूनिट, गंधार गौतम फेब टेक्स् प्राइवेट लिमिटेड, सूरजकिरण फेब्रिक्स, बालाजी प्रोसेस यूनिट सैकंड पुराना नाम सुदर्शन ब्लीचिंग, आजमी डाइंग एंड प्रिटिंग
मिल्स, विकास फेब टेक्स, कुसुम टेक्सटाइल्स, रूपाली हैंड प्रोसेस, बालाजी प्रोसेस एमए फिनिशिंग, श्रीकांत प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड, मोहित इंडस्ट्रीज, माइक्रो टेक्स, श्री मेवाड़ फिनिशिंग मिल्स के खिलाफ कार्रवाई की गई।