PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में स्काउट गतिविधियों को बढ़ाने के लिए राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने अपने विधायक कोष से 15 लाख रुपए की राशि जारी करने के निर्देश सीईओ जिला परिषद सिरोही को दिए। जिस पर जिला परिषद ने इसके लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर 6 आवासीय
कक्ष निर्माण के लिए समसा सिरोही को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया।
राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्काउट में आधारभूत संरचनाओं का विकास होने से जिले में स्काउट गतिविधियों को बल मिलेगा। जिससे युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, राष्ट्र सेवा की भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा।
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयास से जिले के युवाओं के चहुंमुखी विकास के लिए स्कूल कॉलेजों में शैक्षणिक सुविधाओं और खेलकूद सहित सह शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। युवा हमारे देश का भविष्य हैं और राष्ट्र के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। स्काउट गाइड भी एक मिलिट्री की तरह अनुशासित सेवाभावी संगठन है। जिसमें सभी स्काउट गाइड को देश सेवा की शिक्षा दी जाती है।