PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर जिला प्रशासन की ओर से इस वर्ष की मॉकड्रील तीजवड स्थित आरटीओ आफिस के पास किया। जिसमें सवारियों से भरी बस बिजली के पोल से टकरा गई। इसके कारण 4 लोग की मौत हो गई, बस में आग लग गई। जिला कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद अलग-अलग समय पर विभागों की टीम मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन की ओर से मॉकड्रील के तहत गुरुवार दोपहर 3 बजे कंट्रोल रुम पर सूचना दी कि तीजवड़ आरटीओ ऑफिस के पास एक सवारी से भरी बस बिजली के पोल से टकरा गई।
इसके कारण चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, वही बस में आग लग गई। सूचना पर सबसे पहले दोपहर 3.13 बजे सदर थाने की टीम पहुंची। इसके बाद 3.15 बजे ट्रैफिक पुलिस, 3.21 बजे एडिशनल एसपी, 3.22 बजे सदर थाना एसएचओ, 3.23 बजे कालिका पेट्रोलिंग टीम, 3.25 बजे कलेक्टर और एसपी पहुंचे। इसके बाद 3.27 बजे आरटीओ, 3.28 बजे एडीएम, 3.29 बजे फायर बिग्रेड और 3.37 बजे बिजली विभाग की टीम पहुंची।
इस मॉकड्रील का आयोजन पुलिस और प्रशासन की ओर से रखने के कारण सबसे पहले मौके पर पहुंचे। वहीं चिकित्सा विभाग, एम्बुलेंस की टीम मॉकड्रील के तहत करीब आधे घंटे लेट पहुंचे। अन्य विभाग में भी सांमजस्य और सामान की उपलब्धता कम दिखी। मॉकड्रील के दौरान कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी मोनिका सैन, एडीएम दिनेश धाकड़, एडीशनल एसपी, डूंगरपुर डिप्टी अशोक मीणा सहित कई आला अधिकारी मौके मौजूद रहे।