PALI SIROHI ONLINE
राज्य सरकार माटी कला से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन देगी। प्रदेश में एक हजार लोगों को इलेक्ट्रिक चाक और माटी गूंथने की मशीन निशुल्क देगी। इनका चयन लॉटरी से किया जाएगा। माटी कला कार्य से जुड़े विशेष योग्यजन, अविवाहित, तलाकशुदा, बेवा, एकल महिला और 5 व अधिक लोगों के समूह को प्राथमिकता दी जाएगी। यह मशीनें श्रीयादे माटी कला बोर्ड देगा। इसके लिए जिला उद्योेग केंद्र के माध्यम से आवेदन मांगे जा रहे हैं।
ये होंगे पात्र
आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिए। पूर्व में किसी सरकारी योजनाओं से विद्युत चालित चाक या मिट्टी गूंथने की मशीन नहीं ली हो। आवेदक के पास पहले से खुद या अन्य योजना में प्राप्त विद्युत चालित चाक है तो अकेली मिट्टी गूंथने की मशीन के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक को दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा।आवेदक श्रेणी केवल विद्युत चालित चाक।
केवल मिट्टी गूंथने की मशीन के लिए 5 या अधिक का समूह।
केवल मिट्टी गूंथने की मशीन के लिए एकल आवेदक
विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीन दोनों।
इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
आवेदन करने वालों में पहले दिव्यांग, एकल, परित्यक्ता, विधवा महिला या 5 या अधिक व्यक्तियों का समूह।आवेदन ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से ई-मित्र या अन्य इंटरनेट कियोस्क कैफे, स्वयं घर पर इंटरनेट के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन पत्र स्वयं तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, राजपत्रित अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, उद्योग प्रसार अधिकारी किसी एक से सत्यापित ही स्वीकार्य किया जाएगा।
से दस्तावेज जरूरी
जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र
चयन प्रक्रिया
बोर्ड की ओर से निर्धारित समय में ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों में से 1000 मशीनों के लिए पात्र आवेदकों का जिलेवार व संभागवार प्राथमिकता एवं श्रेणीनुसार लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा
आदरणीय रामपुरा सरपंच Kailash Garasiya ji Nana को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं 🎂❤️