https://x.com/VasundharaBJP/status/1870806383320334778?t=yFG_rhW_1ra4wi_5upqf4Q&s=19PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल/खीमाराम मेवाडा
पाली। पाली जिले के मुंडारा में मंत्री ओटाराम देवासी के माताजी के निधन को लेकर शोक व्यक्त कर लौट रही प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसे में 7 पुलिस कर्मियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। जिन्हें निकट के बाली राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस की गाड़ी की दुर्घटना होते ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने काफिले के साथ रोक कर नीचे उतरी वह घायल पुलिस कर्मियों को पाली सांसद पीपी चोधरी बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल वह पाली सांसद पीपी चौधरी बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को घायलों के साथ चिकित्सालय ररवाना कर बेहतर चिकित्सा प्रबंधन करने के निर्देश दिए उसके बाद पाली सांसद पीपी चौधरी बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत घायलों को लेकर बाली चिकित्सालय पहुंचे जहां पाली सांसद पीपी चौधरी बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावत पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री व पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट बाली उपखंड का पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मदद करते नजर आएघायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है एतिहात के तौर पर सभी घायलों को पाली बांगड़ चिकित्सालय ले जाया गयासूत्रों के अनुसार दुर्घटना में ASI भागचंद अभिषेक पुरी नवीन रुपाराम जितेंद्र रामप्रसाद सूरज सहित 7 पुलिस कर्मियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है
वीडियो
हादसे में पुलिस कर्मियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। जिन्हें निकट के हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा हैं कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो अंसतुलित होकर पलट गई।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पाली सांसद पीपी चौधरी व बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत दुर्घटनास्थल पर घायलों की मदद करते हुए
पाली से वे आगे मुंडारा के लिए रवाना हुई। उन्हें एस्कोर्ट करते हुए चल रही पुलिस की एक बोलेरो बाली और कोट बालियान के बीच बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। प्रत्यशदर्शी भाजपा नेता राकेश परिहार ने बताया कि बोलेरो के पीछे उनकी गाड़ी थी। वे तुरंत नीचे उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाने में पूर्व मुख्यमंत्री वसुधरा राजे, पाली सांसद पीपी चौधरीं ओर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं भी गाड़ी से उतर कर घायलों को चिकित्सालय पहुचाने में मदद करते नजर आए। बोलेरो में छह पुलिसकर्मी बैठे थे। जिनमें से तीन जने घायल हो गए। घटना की पर पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुन्नाराम जाट, जिला कलेक्टर एल् एन मंत्री बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिंह मेहचा, डीएसपी राजेश यादव, बाली थानाधिकारी परबत सिंह, बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, तहसीलदार जितेंद सिंह चंपावत, विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया सहित चिकित्सा अधिकारी भी मदद करते नजर आए
देखे दुर्घटना ग्रस्त वाहन