PALI SIROHI ONLINEजोधपूर-उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल की ओर से रेल परिसर में पड़े कबाड़ को बेचकर 19.27 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया। जीरो स्क्रैप अभियान के तहत रेलखंड, डिपो, वर्कशॉप, शेड और रेलवे परिसर से बेकार की सामग्री को हटाया जा रहा है।रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य विकास खेड़ा ने बताया- रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023 24 में बेकार पड़े कबाड़ के स्क्रैप को बेचकर 19.27 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि भंडार विभाग की ओर से स्टेशनों, रेल परिसर फील्ड यूनिट से पुराने कबाड़ को हटाने और बेचने के लिए अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है।अभियान के तहत रेल मंडल की ओर से 5087.308 मीट्रिक टन कबाड़ स्क्रैप का निस्तारण किया गया। इसमें अनुपयोगी रेल, रेल पथ सामग्री, अनुपयोगी वैगन, कोच, लोहे के स्क्रैप शामिल है।