PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के देहलीगेट चौराहे पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद भी वह कार चालक नहीं रुका और कार के नीचे स्कूटी को घसीटकर हुए सड़कों पर घुमाता रहा। सड़क पर स्कूटी को घसीटते देख हर कोई हैरान रह गया। चेतक सर्कल पर ट्रैफिक पुलिस ने दौड़ते हुए कार चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका।
वहीं, कार के पीछे गाड़ी चला रहे युवक ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में कार चालक लापरवाही से सड़क पर तेज रफ्तार कार के नीचे स्कूटी को घसीटते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपी की पहचान करने में जुटी है। हाथीपोल थाना पुलिस ने प्रार्थी राकेश गमेती निवासी एकलव्य कॉलोनी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।