PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
पाली कलेक्टर ने किया आंगनवाड़ी केंद्र व अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण*पाली, 20 दिसंबर। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने शुक्रवार को सोजत क्षेत्र के सुरायता गांव में आंगनवाड़ी केंद्र एवं धाकड़ी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर शुक्रवार को सोजत क्षेत्र के सुरायता गांव में संचालित हो रहे आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे। इस आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका नहीं मिली तथा केंद्र पर अनियमितता मिलने पर नाराजगी जताई तथा इन दोनों कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेषक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यहां से जिला कलेक्टर मंत्री धाकड़ी गांव में संचालित हो रहे राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सक डॉ. मनोज मेंशन से ओपीडी, दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
—————