PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के आकराभट्टा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती महिला मरीज की टॉयलेट में गिरने से मौत हो गई। महिला चक्कर आने की वजह से गिरी थी, जिससे उसके सिर में चोट लग गई थी।
सीएचसी प्रभारी डॉ. पीएन गुप्ता के अनुसार, नितोडा निवासी महिला का 16 दिसंबर को बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था और उसे शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी।
शुक्रवार को महिला टॉयलेट में शौचालय करने के लिए गई, जहां अचानक उसे चक्कर आया और वह सिर के बल गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल की चिकित्सक टीम मौके पर पहुंची और महिला को देखा, तो वह पहले ही मृत हो चुकी थी। टीम ने उसे बचाने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।
हादसे के समय मृतक महिला के परिजन भी अस्पताल में मौजूद थे। घटना के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।