PALI SIROHI ONLINE
बाली-सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादडी पर एम्बुलेंस 108 की सेवाएं बहुत जल्द शुरू हो जाएंगी। गुरुवार को बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत की अनुशंसा पर सरकार व चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स एम्बुलेंस 108 प्रदान की। जो सादडी सीएचसी अस्पताल पहुंच गई है।
पिछले दिनों सरकार द्वारा मांगपत्र मांगे जाने पर भाजपा मंडल, पेंशनर समाज उपशाखा द्वारा बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत की अनुशंसा के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से मांग पत्र भेजा। इसके बाद सादड़ी सीएचसी को यह एम्बुलेंस प्रदान की, जो गुरुवार को सीएचसी पहुंची।सीएचसी प्रभारी डॉ राजेन्द्रकुमार पुनमिया ने बताया कि एम्बुलेंस में जीवन रक्षक सुविधाएं हार्ट यूनिट, वेंटिलेटर, ईसीजी मशीन, मॉनिटर आदि सेवाए सुलभ है। भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा, पार्षद संजय बोहरा, ऋषि बोहरा, गुलाब चौधरी, विक्रमसिंह इन्दा, पेंशनर समाज संरक्षक गुलाबशंकर बोहरा, अध्यक्ष जीवराज लोहार ने विधायक व मुख्यमंत्री का आभार जताया