PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़
पाली। सुमेरपूर शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था में सुधार करवाने को लेकर शुक्रवार को नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कालूराम कु्हार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने अवगत कराया कि सुमेरपुर शहर की यातायात व्यवस्था दिनों दिन बदहाल होती जा रही है। शहर की व्यस्तम सड़कें मुख्य बाजार, जवाई बांध रोड, हाई स्कूल वाली सड़क एवं जालौर चौराहे से ट्रक यूनियन तक यातायात व्यवस्था लचर हो चुकी है।भगवान नहीं करें, अगर मुख्य बाजार में कोई हादसा हो जाए तो एंबुलेंस या अग्निशमन वाहन वगैरह भारी यातायात के कारण वहां तुरंत नहीं पहुंच सकते। जगह-जगह फुटपाथ पर अतिक्रमण किया हुआ है।
दो पहिया एवं चार पहिया वाहन वहां बेतरतीब तरीके से सड़क के बीचों-बीच खड़े रहते हैं जिसके कारण सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है और बार-बार जाम लग जाता है। विशेषकर दोपहर 12:00 बजे और शाम 6:00 बजे विद्यालय की छुट्टी होने पर राजगुरु सर्कल से हाई स्कूल तक जाम लग जाने से स्कूली बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।
इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा, महेश परिहार, सन्तोक सिंह सोलंकी, ललित परिहार, नरेश कुमावत, खूबचंद खत्री, बरकत अली, रुपाराम मीणा, अचल दास, हिम्मत गहलोत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।