PALI SIROHI ONLINE
जालोर-सायला थाना क्षेत्र के मोकणी खेड़ा गांव में 4 दिन पहले एक महिला की नाक काटने के मामले सायला पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को बरामद किया है। वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सायला थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी मोकणी खेड़ा निवासी हीकाराम (35) पुत्र भूराराम भील ने रिपोर्ट देकर बताया कि 17 दिसंबर को करीब 12 बजे उसकी बहन कुकी देवी पत्नि लाखाराम, श्रवण पुत्र लाखाराम, संगीता पुत्री लाखाराम उसके प्लॉट में रखी ईंटे सही करने जा रहे थे। वहीं कुकी देवी व बच्चे प्लॉट पर पहुंचे ही थे पड़ोसी मोकणी खेड़ा निवासी हराराम, टिकमाराम पुत्र खेताराम, उमाराम पुत्र हराराम सभी आए व मेरी बहन को कुकीदेवी को खींचकर अपने प्लॉट में लेकर गये। वहां मारपीट की और टिकमाराम ने बहिन को पकड़ा व हराराम ने लोहे कि दातर से कुकी का नाक काट दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से नाक काटने वाली चाकू को बरामद करने के साथ ही 3 आरोपी सायला थाना क्षेत्र के मोकणी खेड़ा निवासी हराराम उर्फ हरीयाराम पुत्र खेताराम, टीकमाराम उर्फ टीकाराम पुत्र खेताराम, उमाराम पुत्र हराराम भील को दस्तयाब किया। पूछताछ में घटना कबूल होने पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। जिस चाकू से नाक काटा गया उसे भी मौके से बरामद किया गया। टीम में थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, एएसआई निम्बसिंह, हेड कॉस्टेबल बाबूलाल, कॉन्स्टेबल लक्ष्मणराम, शेरसिह, मनीष, संदीप, सीताराम व धर्मपाल रहे।