PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई को सोशल मीडिया पर फॉलो करने और आमजन में दहशत फैलाने के मामले में सेमारी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लॉरेन्स विश्नोई गैंगस्टर नाम के वाट्सऐप ग्रुप में रमेशचन्द्र (26) पिता कानजी मीणा निवासी भोराई पाल जुड़ा हुआ है।
पुलिस द्वारा आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उसके वाट्सऐप पर विभिन्न गैंगस्टर्स के ग्रुप से जुड़ा होना पाया गया। साथ ही आरोपी इंस्टाग्राम पर भी गैंगस्टर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर आमजन में दहशत फैलाने का काम करता था। ऐसे में हैड कांस्टेबल गोपाल जोशी और कांस्टेबल सत्यपाल सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि जिला सलूंबर साईबर टीम और थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही है। अगर कोई वाट्सऐप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गैंगस्टर को फॉलो करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।