PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पालडी एम गांव में बुधवार रात करीब ढाई बजे तेज रफ्तार बेकाबू कार बिजली पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बिजली के पोल के तीन टुकड़े हो गए। कार का एक एयरबैग खुलने से कार ड्राइवर सुरक्षित बच गया।
जानकारी के अनुसार मरुधरा ग्रामीण बैंक पालड़ी एम के सामने बुधवार रात करीब ढाई बजे तेज रफ्तार कार ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई। जिससे कार बेकाबू होकर सीधी बिजली के पोल से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि बिजली पोल के तीन टुकड़े हो गए। कार ड्राइवर के पैरों में मामूली चोट लगी, एयरबैग खुलने से वह सुरक्षित रहा। घटना की सूचना पर पालड़ी एम पुलिस मौके पर पहुंची और पावर हाउस में कॉल करके बिजली बंद करवाई।
पहले भी कट चुका है चालान
हादसे में क्षतिग्रस्त तेज रफ्तार कार का हाईवे पेट्रोलियम पुलिस टीम 10 सितंबर को चालान कर चुकी है, बाहरी घाटा सारणेश्वर जी रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया था।
पालड़ी एम गांव में बिजली गुल
हादसे के बाद पालड़ी एम गांव में बिजली का पोल टूटने के बाद बिजली बंद करवाई गई थी, लेकिन गुरुवार दोपहर 1:00 बजे तक बिजली के पोल को ठीक करने के लिए कोई नहीं पहुंचा, जबकि गांव में बिजली वितरण पूरी तरह से बंद है।