PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाडा-पंचायत जनापुर के सामुदायिक शौचालय को पिंक टॉयलेट बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा भावेश रावल ने विकास अधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में बताया कि पिंक टॉयलेट में केवल उसे पिंक रंग में रंग दिया, मगर सुविधाएं नहीं दी। ग्राम पंचायत जनापुर में 2022-23 स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास 213870 रुपए से हुआ था। स्कूल क्रमोन्नत होकर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक हो गई है। उसी सामुदायिक टॉयलेट को वर्तमान सरपंच ने पिंक टॉयलेट बनाने के लिए उस पर गुलाबी रंग कर दिया। पिंट टॉयलेट में लगने वाली ऑटोमेटिक मशीन भी नहीं है। उन्होंने विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करवाने की मांग की।