PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के माता का थान थाना क्षेत्र में फांसी का फंदा लगाने की वजह से बेहोश हुई युवती ने जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब उसके भाई ने मृग दर्ज करवाया गया है।
बता दे कि युवती निशा ने 16 दिसंबर को घर में ही फांसी का फंदा लगा लिया था। हालांकि परिजन समय रहते फंदे से उतारकर हॉस्पिटल ले गए थे, जहां उसका इलाज चल रहा था। युवती के सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
रिपोर्ट में राधेश्याम वाल्मीकि निवासी अशोक कॉलोनी रामसागर ने बताया कि उनकी बहन निशा (21) पुत्री रामेश्वर ने घर में ही फांसी का फंदा लगा दिया। जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई। उसे इलाज के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।