PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में रेलवे की एक जनवरी से 2 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं को अब नियमित गाड़ी संख्या से संचालित किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया 1 जनवरी से 02 जोडी स्पेशल रेलसेवाएं अब नियमित गाडी संख्या से संचालित होगी जिसमें
1. गाडी संख्या 09437/09438, महेसाना-आबूरोड-महेसाना स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 79437/79438, महेसाना-आबूरोड-महेसाना रेलसेवा से संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 09543/09544, असारवा-चितौडगढ असारवा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 79403/79404, असारवा-चितौडगढ-असारवा रेलसेवा से संचालित होगी।