PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर जिले की डीएसटी और नागाणा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सांडेराव जिला पाली का वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक संदिग्ध स्कार्पियों को भी जब्त किया है। आरोपी 4 साल से फरार है। इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के साथ पाली पुलिस को सूचना दी है।
पुलिस के अनुसार पाली जिले के सांडेराव पुलिस पर जानलेवा हमला और फायरिंग कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में पुलिस ने 10 जनवरी 2021 को थाने में मर्डर के प्रयास और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। इस मामले में वांटेड नारायणलाल गोरा पुत्र किशनाराम निवासी रोहली पुलिस थाना ग्रामीण फरार चल रहा था। पाली पुलिस की ओर से इस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- सूचना मिली थी कि सांडेराव थाने का वांटेड 25 हजार रुपए का इनामी आरोपी नागाणा थाना इलाके में आया हुआ है। इस पर जिले की डीएसटी और नागाणा थाना पुलिस ने तकनीकी और सूचना के आधार पर दबिश दी गई। संदिग्ध व्हाइट कलर की स्कार्पियो को रुकवाकर आरोपी नारायणलाल पुत्र किशनाराम को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर स्कार्पियो गाड़ी को जब्त किया गया। पुलिस ने पाली एसपी को सूचित किया गया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में 2 मामले दर्ज है। इस संबंध में इससे गहन पूछताछ की जा रही है। डीएसटी एएसआई अमीन खान, मेहाराम, कांस्टेबल मालाराम, सवाई सिंह, स्वरूप सिंह, कमांडों संदीप नागाणा थानाधिकारी जमील खान, एएसआई हरीराम, कांस्टेबल रामकेश, दीपक और नारणाराम शामिल रहे।