PALI SIROHI ONLINE
आहोर/अमृत सिंह रावणा-राजपूत। आहोर के पांडगरा गांव स्थित कृषि कुएं में करीब 6 माह पूर्व 70 फुट गहरे कृषि कुएं में गिरे 9फिट लम्बे अजगर को बजरंग दल कि टीम ने मंगलवार कि
रात्रि के 9 बजे बाहर निकाला और वन विभाग की टीम के सहयोग से दूर जंगल में ले जाकर छोड़ा गया। बजरंग दल के आहोर तहसील अध्यक्ष प्रताप देवासी ने बताया कि आहोर के पांडगरा गांव के राजवाड़ी रोड़ पर स्थित हरिश पुत्र हिम्मताराम मेघवाल के कृषि कुएं में करीब 6 माह पहले अजगर गिर गया था। जिसको निकालने के लिए अलग-अलग टीमों ने कोशिश की
।कुएं की गहराई अधिक होने से सफल नहीं हो सके। इसके बाद बजरंग दल की टीम को सूचना मिली जिस पर मौके पर पहुंच कर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 70 फीट गहरे कृषि कुएं से 9 फीट लम्बे अजगर को बाहर निकाला गया।बाहर निकालने के बाद अजगर को आहोर वन विभाग टीम के सहयोग से जंगल में छोड़ा गया। आहोर के परबत सिंह राजावत के द्वारा कई सारे रेस्क्यू किए गये।
राजावत को वन्य जीवों से लगा होने के कारण रेस्क्यू के दौरान किसी जीव कि हत्या नहीं कि, रेस्क्यू किये गए जीवों जंगल में छोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक करते हैं जिसमें जीव को नुकसान न हो लेकिन ऐसे युवा को आहोर उपखण्ड पर सम्मानित करके हौसला बुलंद करने आवश्यकता है । जिसको लेकर अजगर को परबत सिंह राजावत, प्रताप देवासी सांवलाराम, जवानाराम, नगाराम, अरविन्द कुमार,हरी,रामाराम सहित अन्य ग्रामीणों ने मिलकर कुएं से बाहर निकाला।यह जानकारी बजरंग दल सदस्य विक्रम देवासी ने दी