PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-काली कार में सवार होकर आए युवक कार में पेट्रोल भरवाने के बाद बिना भुगतान किए फरार हो गए। भागते समय पंप से पेट्रोल भरने वाली नोज भी टूट गई। पंप संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल से फरार कार की तलाश शुरू की है। घटना पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाडोली हाईवे से लगते एक पेट्रोल पंप पर हुई। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
जानकारी के अनुसार ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित झाडोली गांव से लगते पेट्रोल पंप पर काले रंग की बिना नंबर वाली कार आकर रुकी। कार सवार चारों लोगों में से एक ने पेट्रोल पंप कर्मी से कहा कि पेट्रोल टैंक फुल कर दें। 4 हजार 665 रुपए का पेट्रोल भरने के बाद कार का टैंक फुल हो गया। इसी दौरान कार ड्राइवर कार स्टार्ट कर बिना भुगतान किए मौके से कार भगा ले गया। जिससे पेट्रोल भरने वाली नोजल भी क्षतिग्रस्त हो गई। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना लगातार कैद होती रही।
पेट्रोल पंप संचालक ने इस घटना की सूचना मोबाइल से पिंडवाड़ा पुलिस को दी तथा थोड़ी ही देर बाद जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची सीसीटीवी को बारीकी से देखा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटनास्थल से फरार कार की तलाश के लिए नाकाबंदी शुरू करवाई है।