PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
सिरोही-पालड़ी एम थाना क्षेत्र के उथमन गांव में एक बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना कर शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी भिजवाया तथा परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
पालड़ी एम थाने के सहायक उप निरीक्षक मोहनदास ने बताया कि उथमन गांव में वरदा राम (75) पुत्र काना राम मीणा ने उसके पहनने वाले साफा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह लोगों को ओरण में बने झोपड़ी में उसका शव लटकता हुआ दिखाई दिया तो पालड़ी एम पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक मोहन दास, कॉन्स्टेबल मोहनलाल दल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद ग्राम वासियों की मदद से शव को नीचे उतरवाया, तथा अस्पताल की मॉच्र्युरी के लिए रवाना किया।
गांव के लोगों ने बताया कि वर्धाराम की पत्नी और बेटा नहीं है, दो बेटियां है जो कि उनके ससुराल में रहती है। खुद का मकान नहीं होने के कारण वह लंबे समय से ओरण में झोपड़ा बनाकर रह रहा था। थाने के सहायक उप निरीक्षक महात्मा ने बताया कि बुजुर्ग के फंदा लगाकर सुसाइड करने के मामले की जांच की जा रही है।