PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाना गोगलो की भागल रामपुरा में भामाशाहों ने विद्यालय को भेंट की बोरवेल पानी की मोटर और बच्चों को मोज़े और जूते
राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोंगलो की भागल में कार्यरत अध्यापक प्रहलाद सिंह गुर्जर ने विद्यालय में बच्चों और पेड़ पोंधो के लिए पानी की आवश्यकता को देखते हुए भामाशाह दरजा राम देवासी रेलिया भागल को प्रोत्साहन कर विद्यालय में लगे हेण्डपम्प बोरवेल में डालने के लिए एक सिंगल फेज पानी की मोटर, पाइप ,विद्युत केबल, स्टार्टर,रस्सा,(क्रय कुल राशि 21000₹/)आदि क्रय कर भामाशाह दरजा राम देवासी ने विद्यालय संस्थाप्रधान कविता चौधरी को भेंट किया ।
साथ ही अध्यापक द्वारा सर्दी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए एक और भामाशाह को प्रोत्शाहन कर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भामासाह द्वारा जूते और मोज़े (क्रय राशि 8100₹/) भेंट किये | इस सराहनीय कार्य के लिए विद्यालय परिवार एवम् संस्थाप्रधान कविता चौधरी राप्रा वि गोंगलो की ने बहुत आभार बहुत व्यक्त किया
रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया ने पौधारोपण संरक्षण को लेकर दानदाता भामाशाह दरजा राम देवासी रेलिया भागल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे दानदाताओं के प्रयासों से क्षेत्र में पेड़ पौधे पनपेगे ओर क्षेत्र में आने वाले भविष्य में ऑक्सीजन जैसी समस्या से हमे नही झूझना पड़ेगा जैसा कि कोरोना काल मे हमने देखा है। सरपँच ने संस्था प्रधान ओर शिक्षकों द्वारा दानदाताओं को प्ररेरित करने की विघालय प्रसासन की सराहना की।
इस अवसर पर वार्ड पञ्च कानाराम देवासी , ,भेराराम ,लाखाराम ,सवाराम, मानका राम, प्रभु राम, देवासी कुक कम हेल्पर मरगा देवी,एवम् अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए|