PALI SIROHI ONLINE
पाली | मैसूर में स्पीड़ स्केटिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें शहर की साढ़े 6 वर्ष की नन्हीं प्रतिभा नायशा सालेचा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 16 में जगह बनाई। राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने से पहले नायशा ने स्टेट लेवल पर बीकानेर 2023 में अंडर 5 से 7 वर्ष में दो मेडल हासिल किए। उसके बाद नवम्बर में जयपुर में आयोजित स्टेट लेवल स्केटिंग में 2 गोल्ड मेडल जीत कर मैसूर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई थी। नायशा की मां रक्षा सालेचा ने बताया कि बेटी की सफलता का सबसे श्रेय उनके कोच अजय शर्मा को जाता है। उनकी मेहनत और अटूट विश्वास ने नायशा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया।