PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली/अभिषेक मेवाडा
पाली- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे बाली के दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर बाली के मुंडारा पहुंचे हेलीकॉप्टर में पूर्व मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत भी मुख्यमंत्री के साथ जयपुर से पहुंचे मुंडारा गौरतलब है कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत अपने 4 हजार से अधिक समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर गए हुए थे इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुंडारा में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की माता जी दोली बाई के देवलोक होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शोक संवेदना कार्यक्रम मैं आने को लेकर आज बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत भी मुख्यमंत्री के साथ जयपुर से हेलीकॉप्टर से मुंडारा पहुंचे मुंडारा में बाली विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में समर्थक मुंडारा पहुंचे जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जोरदार अगवानी की। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीपैड से सड़क मार्ग से राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के निवास पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी डोली बाई के निधन पर देवासी के परिवार की माता बहनों के साथ भी आत्मीयता से चर्चा कर मुख्यमंत्री ने दु:ख बाटा।
इस दौरान संसदीय विधि मंत्री जोगाराम पटेल, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ,रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी विधायक प्रतिनधि विक्रम सिंह राणावत कृष्ण भक्त महेंद्र सिंह राणावत पूर्व विधायक संजना आगरी जिला प्रमुख रश्मि सिंह उप जिला प्रमुख डॉ जगदीश चौधरी सिरोही जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित खेमराज देवासी मारवाड़ प्रधान मंगलाराम देवासी समाज सेवा गिरधारी मेवाड़ा भी मौजूद रहे।
प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
मुंडारा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर संभागीय आयुक्त डॉक्टर प्रतिभा सिंह जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ADM शैलेंद्र सिंह जब्बर सिंह जिला परिषद सीईओ पाली जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास मरवाल, बाली उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई, विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया बाली तहसीलदार जितेंद्र सिंह चंपावत बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा बाली डीएसपी राजेश यादव ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मोहमद अजरुदीन, प्रेम् प्रकाश सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे
वीडियो
इंस्टाग्राम वीडियो
परिवार के साथ CM
मंत्री देवासी की माँ की तस्वीर जो निधन से कुछ घण्टो पूर्व की है जिसको cm ओर विधायक रानावतं ने देखा
फोटो हेलीकॉप्टर में cm के साथ मौजूद विधायक रानावतं