PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के बांगड़ कॉलेज परिसर में मंगलवार को स्कूटी वितरण प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि के रूप में पाली पंचायत समिति प्रधान मोहनी देवी पटेल, पुखराज पटेल मौजूद रहे।
इस दौरान कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत 54 और इंद्रा प्रियदर्शनी योजना के तहत 30 स्कूटी का वितरण छात्राओं को किया गया। छात्राओं को स्कूटी के साथ हेलमेट और 2 लीटर पेट्रोल भी स्कूटी में दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं, उनके परिजन और कॉलेज स्टॉफ की मौजूदगी रही।
बांगड़ कॉलेज के प्रिंसिपिल डॉ. एमएस राजपुरोहित ने बताया- योजना के तहत दूसरे चरण में आज स्कूटियों का वितरण किया गया। इस दौरान लेक्चरर अपूर्व माथुर, श्यामलाल तोसावरा, रश्मी पाठक, विनिता अरोड़ा, श्रवणसिंह, गिरिशमल, महेश वैष्णव सहित कॉलेज स्टाफ मोतीदास और जगदीश कुमार मौजूद रहे।
छात्राएं बोलीं- अब कॉलेज आने में नहीं होगी देरी
पाली के रजत नगर में रहने वाली बांगड़ कॉलेज की स्टूडेंट गायत्री कुमावत ने बताया- वह अपनी सहेलियों के साथ शेयरिंग में टैक्सी लेकर बांगड़ कॉलेज आती है। ऐसे में कई बार लेट भी हो जाते थे और आने-जाने का किराया भी ज्यादा लगता था। अब सरकार की ओर से स्कूटी से मिलने से खुश हूं। अब स्कूटी से कॉलेज आना-जाना करूंगी।
पाली जिले के सांडेराव की रहने वाली नमिता ने बताया- वह रानी स्थित एक कॉलेज में पढ़ती है। वह उसके गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर है। रोजाना बस से आना-जाना होता है। कई बार लेट भी हो जाती है। अब स्कूटी मिली है तो उससे कॉलेज समय पर पहुंच सकूंगी।
अटपड़ा गांव की रहने वाली कुसुम प्रजापति ने बताया- वह सोजत कॉलेज में पढ़ाई करती है। रोजाना अटपड़ा से बस से सोजत आती है, फिर आगे कॉलेज तक का सफर पैदल करना पड़ता है। कई बार समय पर बस नहीं मिलने से कॉलेज पहुंचने में देरी भी हो जाती थी। अब स्कूटी मिल गई है तो इससे कॉलेज जाऊंगी और समय पर पहुंच सकूंगी।