PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया | निकटवर्ती पुलिस थाना पालड़ी एम थाना क्षेत्र गांव भेव में चने की खड़ी फसल में पाइप-लाइन डालने से फसल को नुकसान पहुंचाया। इसे लेकर प्रार्थी ने ठेकेदार खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एएसआई सोमाराम मीणा ने बताया कि भेव निवासी टेकराराम पुत्र मगाराम ने बताया कि उसकी खातेदारी कृषि भूमि मौजा भेव के खसरा सं. 344/1 आई हुई है। खेत में चने की फसल बोई थी। उसने बताया कि वह 12 दिसंबर को शादी में गया था व मौके पर मौजूद नहीं था। अप्रार्थीठेकेदार ने इसी बात का फायदा उठाते हुए प्रार्थी को सूचना दिए बिना कृषि भूमि में जवाई बांध से पानी की लाइन बिछा दी। ठेकेदार के इस कार्य से प्रार्थी की खड़ी चने की फसल को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।