PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा उपखंड क्षेत्र में एक महीने में मीणा समाज के लोगों के साथ घटी दो बड़ी घटनाओं को लेकर मीणा समाज न्याय की मांग को लेकर सोमवार को लामबंद हुए। उन्होंने दोनों घटनाओं में कार्रवाई करने के लिए डीएसपी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि 11 नवंबर को स्वरूपगंज में प्रभुराम मीणा पर हुए हमले के बाद उनकी 5 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना को एक महीना बीतने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इसके अतिरिक्त 11 दिसंबर को पिंडवाड़ा बस स्टैंड पर रोडवेज बस की चपेट में आने से एएनएम सीमा मीणा की मौके पर मौत हो गई। इन घटनाओं में प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई न होने से समाज में आक्रोश व्याप्त है।
मीणा समाज रोई परगना के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने व अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाज के लोगों ने सीमा मीणा के परिवार को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजे की मांग की। पिंडवाड़ा क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्रोमा सेंटर खोलने की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि पिंडवाड़ा राजकीय अस्पताल में पर्याप्त इलाज की सुविधा नहीं होने और नजदीकी ट्रोमा सेंटर दूर होने के कारण गंभीर रूप से घायलों की रास्ते में ही मौत हो जाती है। इस दौरान रोई परगना पिंडवाड़ा के धनाराम मीणा, नरसाराम मीणा, गलबाराम, हरजी राम, देवाराम, नगराम, अर्जुन, भुवनेश, कृतिंग, गणेश, किशन व मंशाराम सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। मीणा समाज ने प्रशासन से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।